मथुरा : पर्व अक्षय नवमी का था तो अक्षय पुण्य लाभ हेतु आस्था एवं श्रद्धा का जनसैलाब श्री कृष्ण की नगरी मथुरा की परिक्रमा हेतु यूँ इकठ्ठा हुआ कि परिक्रमा मार्ग पर देर रात्रि तक न ख़त्म होने वाली मानव श्रंखला बन गई। सभी श्रद्धालु हरे कृष्णा-हरे रामा का उद्घोष करते हुए चले जा रहे थे। एक अनुमान के अनुसार पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा करने का अनुमान है। परिक्रमा मार्ग पर मेले जैसा माहौल था। श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ परिक्रमा लगा रहे थे।
अक्षय नवमी पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब , लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मथुरा परिक्रमा
0
Share.