दस हजार की रिश्वत लेते सीडीपीओ रंगेहाथों पकड़ा

0

माँट : नौहझील के गांव गढ़ी कोलाहर पर तैनात आंगनबाड़ी सहायिका मिथलेश पर आंगनबाड़ी मुख्य कार्यकत्री का कार्यभार है जिसके कारण उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज सिंह से पोषाहार हेतु संपर्क किया।  आरोप है कि नीरज ने उनसे दस हज़ार रुपये की माँग की।  मिथलेश के काफी निवेदन करने पर भी जब बात नहीं बनी तो मिथलेश ने आगरा एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। भ्रष्ट अधिकारी को रँगे हाथों पकड़ने हेतु एक योजना बनाई गई और योजना के अनुसार सोमवार दोपहर को जैसे ही मिथलेश के पति वीरेंद्र ने नीरज सिंह को 10 हजार रुपये थमाए तुरंत पीछे खड़े टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। यहां से नीरज को मांट थाने लाया गया और कागज़ी कार्यवाही के बाद  रिपोर्ट दर्ज करा दी।  एंटी करप्शन टीम में सीओ भैयालाल, मोहम्मद यूसुफ शेख, संध्या निगम और इसरार के साथ जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ लिपिक शरद शर्मा और दिनेश सक्सेना भी एंटी करप्शन टीम के रहे।

Share.

About Author

Comments are closed.