राया : जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई जब मिथलेश पुत्री पतरो निवासी परसा गढ़ी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने 108 और 102 पर एम्बुलेंस हेतु कॉल किया ;लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। उन्हें बताया गया कि 108 सोनई में ख़राब बताया गया वही 102 की लोकेशन राया बताई गई और विलम्ब से आने की बात कही। मजबूरन परिजन बाइक से ही प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाने लगे जहाँ रास्ते में ही प्रसूता ने शिशु को जन्म दिया।
मुख्यमंत्री जी फिर नहीं आई आपकी एम्बुलेंस , प्रसूता ने सड़क पर जन्मा बच्चा।
0
Share.