मथुरा : रविवार को राया के गाँव परसा की गढ़ी निवासी प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस सेवा के ना पहुँचने और परिजनों द्वारा प्रसूता मिथलेश को बाइक पर बिठा अस्पताल ले जाने और सड़क पर प्रसव के मामले का संज्ञान सीएमओ ने लिया है। उन्होंने जांच कमेटी गठित कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही के इस प्रकरण का संज्ञान सीएमओ डॉक्टर एसके त्यागी ने लिया है। सीएमओ ने सड़क पर हुए प्रसव प्रकरण की जांच एसीएमओ डॉक्टर राजेंद्र सिंह को सौंपी है। साथ ही एम्बुलेंस प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है। सीएमओ ने बताया कि यह प्रकरण काफी गंभीर है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर प्रसव के मामले में कार्यवाही हेतु जांच कमेटी गठित
0
Share.