आगरा: 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो डाली थी, जिसमें ताज की सभी मीनारों पर भगवा ध्वज फहराता हुआ दिख रहा था साथ ही पोस्ट में तीन नवंबर को हिंदुओं से आगरा में होने वाली महासभा में पहुंचने की अपील की गई थी। मामला देश की धरोहर ताज से जुड़ा होने के कारण रविवार रात एसटीएफ ने लखनऊ से अमित जानी को साथ उपदेश राणा के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उन्हें आगरा लाया गया। यहां कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
ताजमहल पर विवादित पोस्ट के मामले में अमित जानी गिरफ्तार
0
Share.