मथुरा : अपराधियों के दुस्साहस किस कदर बढ़ गया है ये मंगलवार को तब देखने को मिला जब जिले में दिनदहाड़े मंडी आढ़ती के घर घुसे लुटेरों ने तमंचे की नोंक पर बच्चे को लेकर गृहस्वामिनी से करीब रु 50000 नकद और करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। भूतेश्वर के बाग़ काजियान निवासी इमरान उर्फ़ गुड़्डू की मंडी पर आढ़त की दुकान है। वह सुबह करीब 7.15 पर घर से मण्डी के लिए चले गए। गृहस्वामिनी मुमताज़ दरवाज़ा लगाने आती उससे पहले ही घात लगाकर बैठे लुटेरे घर में घुस आये और माँ – बेटों को तमंचे की नोंक पर लेकर लूटपाट की। बदमाश जाते जाते उनका मोबाइल भी ले गए और बाहर से दरवाजा लगा दिया। बदमाशों के जाने के बाद मुमताज़ ने शोर मचाया जिसपर पड़ोसियों ने आकर दरवाज़ा खोला और घटना की सूचना इमरान और पुलिस को दी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
वही दूसरी वारदात फरह के दीनदयाल धाम की है जिसमे रात करीब नौ बजे विद्या भारती प्रभारी राकेश पाठक खाना खाने के बाद टहल रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला किया और मोबाइल लूट कर ले गए। मामले की सूचना देने पर मौके पर मौजूद डायल 100 की गाडी भी बदमाशों को नहीं दबोच पाई।