नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज़ी का चाणक्य वरिष्ठ तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने कल न्यूजीलैंड के साथ टी 20 के मैच में जीत के साथ क्रिकेट के हर संस्करण से संन्यास ले लिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही और भारत ने 202 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 149 रन ही बना सकी। आशीष नेहरा का प्रोफेशनल क्रिकेट का ये आखिरी मैच था और भारतीय टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दे कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को अभी तक टी 20 का कोई मैच नहीं हरा पाई थी और उसकी कल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 में पहली जीत रही।
अलविदा नेहरा जी
0
Share.