एनटीपीसी का ब्वॉयलर फटा, 17 श्रमिकों की मौत

0

रायबरेली : एनटीपीसी ऊंचाहार की छठीं यूनिट में बुधवार दोपहर बाद बिजली उत्पादन के दौरान ब्वायलर  में विस्फोट हो गया जिससे लगभग दो सौ से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक जलती हुई राख की चपेट में आ गए। दुखद हादसे में  अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और  100 से ज्यादा घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब भी बड़ी संख्या में श्रमिकों के राख में दबे होने की सूचना है। सांसद सोनिया गांधी ने हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने घायलों का निशुल्क इलाज कराए जाने का भी निर्देश दिया है।  घटना में मारे गए लोगों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50-50 हजार व मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

 

Share.

About Author

Comments are closed.