मथुरा : राष्ट्रीय राजमार्ग – 2 पर छाता और कोसीकलां के बीच स्थित वरुण वेबरेज की पेप्सी फैक्ट्री के नज़दीक ट्रक में टैम्पो की भिड़ंत से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी जिला फर्रुखाबाद के निवासी थे और दिल्ली जा रहे थे। छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर सुबह करीब 4:30 यह हादसा हुआ जब खड़े ट्रक में पीछे से एक टैम्पो घुस गया। इसमें दो सगे भाई सोवरन व सतीश पुत्र लालाराम तथा 4 बच्चों को मिलाकर 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोवरन के भाई वीरभान, फूलन देवी पत्नी वीरभान, रेखा पत्नी सतीश और वीरभान की बहन उर्मिला सहित 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी फर्रुखाबाद जनपद के गांव नवादा पहाड़पुर के निवासी थे।
खड़े ट्रक में पीछे से घुसा टैम्पो, 6 मरे 8 घायल।
0
Share.