मथुरा : मथुरा जंक्शन स्टेशन पर आवारा पशुओं का आतंक बहुत ज्यादा है जिसको समय समय पर मथुरा की आवाज़ रेलवे अधिकारीयों को विभिन्न माध्यमों से सूचित कर चुका है किन्तु हर बार आवारा सांडों को स्टेशन से बाहर निकाल अपने कर्तव्यों की इति श्री समझ ली जाती है। अपने इसी ढील ढाल वाले रवैय्ये की वजह से बुधवार को एक बड़ी घटना घटित होने से बच गयी जब जंक्शन स्टेशन के दौरे पर पहुँची साँसद हेमामालिनी पर वी आई पी प्रवेश द्वार से एक आवारा साँड़ ने हमला कर दिया। वो तो भला हो सुरक्षा कर्मियों का की उन्होंने इसे देख लिया और हेमा मालिनी को अलग हटा कर सांड को स्टेशन से बाहर किया गया। स्थानीय सांसद हेमामालिनी इस घटना से बहुत गुस्सा हुई और उन्होंने रेलवे अधिकारीयों को आवारा पशुओं के स्टेशन पर प्रवेश पर सख्ती से विराम लगाने की सख्त ताकीद की।
जंक्शन स्टेशन के दौरे पर पहुँची सांसद हेमामालिनी सांड के हमले में बाल बाल बचीं
0
Share.