मथुरा : गोवर्धन मार्ग स्थित आनंद लोक कॉलोनी में प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष यशवीर राघव की पत्नी सुनीता राघव ने वाशिंग मशीन में लगी आग से झुलस कर दम तोड़ दिया। अन्य दिनों की भाँति यशवीर अपने विद्यालय गए हुए थे। बच्चों को स्कूल भेजने के बाद सुनीता ने वाशिंग मशीन से धोने की कोशिश की होगी तभी किसी प्रकार शार्ट सर्किट होने की वजह से मशीन में आग लग गई और आग की चपेट में आने की वजह से सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। घर से निकलते धुएँ को देखकर पड़ोसियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो पुलिस को खबर दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस जब दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुँची तो मशीन के पास सुनीता का शव पड़ा था जिसको पोस्टमॉर्टम के दिया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वाशिंग मशीन में लगी आग , शिक्षक नेता की पत्नी की मौत।
0
Share.