मथुरा : कल शाम से ही शहर में ऐसी अटकलों को बल मिल रहा था कि एक पूर्व विधायक को संयुक्त मोर्चे के उम्मीदवार के रूप में उतारा जा सकता है किंतु ये संभावना आज खत्म हो गयी । भाजपा से मुकेश आर्यबन्धु ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा , भाजपा जिलाध्यक्ष तेजवीर चौधरी के साथ नामांकन दाखिल किया वहीं बसपा से गोवर्धन सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया । दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से भी श्याम मुरारी ने अपना नामांकन दाखिल किया ।
निगम पार्षद हेतु भाजपा , सपा, कांग्रेस और बसपा समेत कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया ।