मथुरा : जिला मुख्यालय पर कल नामांकन का आखिरी दिन था और सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया । कलेक्टरेट के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रत्याशी के साथ केवल 3 व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति थी । सब कुछ सही चल रहा था कि करीब दो बजे जब भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने आये तो उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष चौ तेजवीर सिंह , बल्देव विधायक पूरन प्रकाश के अलावा दर्जनों अन्य समर्थकों ने मुख्य द्वार से प्रवेश पा लिया । हालांकि मुख्य द्वार पर उन्हें रोकने की कोशिश भी की गई उसके बावजूद दर्ज़नों समर्थक अंदर आने में कामयाब हो गए । इस बात की भनक जब अन्य दलों के नेताओं को लगी तो उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया ।
और टूट गए सारे नियम क़ायदे
0
Share.