मथुरा : जबसे एक आवारा सांड़ स्थानीय साँसद हेमामालिनी पर हमलावर हुआ है तब से रेलवे प्रशासन आवारा सांडों के रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयासरत है किंतु फिर भी मंगलवार दोपहर एक सांड़ के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर प्रवेश कर जाना रेल प्रशासन के इंतज़ामों की कलई खोलता है । वैसे मथुरा जंक्शन पर आवारा सांड़ ही अकेली समस्या नहीं है बल्कि बंदरों का प्रकोप भी यात्रियों के लिए परेशानी का बड़ा सबब है । बंदर भोजन की तलाश में यात्रियों पर हमला कर देते हैं और कभी कभी यात्री इन हमलों से चुटैल भी हो जाते हैं । आवारा सांड़, हमलावर बंदरों के अलावा अवैध वेंडर भी मथुरा जंक्शन की प्रमुख समस्याओं में से एक है । मथुरा जैसी धार्मिक नगरी के स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की तमाम कोशिशों के बीच एक आम यात्री खुद की सुरक्षा की बुनियादी सुविधा की मथुरा जंक्शन पर तलाश करता है ।
तो क्या केवल सांड़ ही हैं मथुरा जंक्शन की प्रमुख समस्या ?
0
Share.