फरह के कस्बा ओल में साम्प्रदायिक बबाल

0

फरह : फरह के ओल कस्बा में एक वाहन के मकान की दीवार से टकराने के बाद दो  संप्रदाय के लोगोंं मेंं बबाल हो गया । ओल निवासी रामगोपाल का पुत्र पवन शर्मा मंगलवार दोपहर को अपनी गाड़ी से घर जा रहा था।  व्यापारियन में उसकी गाड़ी के आगे अचानक एक बच्चा आ गया ,जिसे बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी मुन्ना की पुरानी दीवाल में गाड़ी टकरा गई । दीवाल का कुछ हिस्सा गिर गया। जिसे लेकर पवन शर्मा और मुन्ना में विवाद हो गया। दोनों ओल पुलिस चौकी पर आ गए। यहां उनका राजीनामा हो गया। वही पवन की गाड़ी का चालक वहां  आ गया यहां मुहल्ला व्यापारियन के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उससे मारपीट कर दी । जब यह बात अजीत के परिवारीजन जय सिंह, ओम प्रकाश और नरेंद्र आदि को मालूम हुई तो वह लोग भी अजीत को बचाने को दौड़े। अजीत के परिवारीजनों को आते ही मुहल्ला के लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडा और फरसा से मारपीट शुरु कर दी। बताया गया है कि घर की छतो से कांच की बोतलें भी फेंकी गई, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई । जानकारी पर एसडीएम सदर क्रांति शेखर सिंह, सीओ गोवर्धन सीओ जगवीर सिंह चौहान आदि पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

Share.

About Author

Comments are closed.