मथुरा : चार लाख का इनामी बदमाश शाहून को आखिर गिरफ्तार कर ही लिया गया । मथुरा एस टी एफ द्वारा उसके गाँव विशम्भरा मे डेरा डालने से घबराया शाहून पुलिस से बचने को यहां वहाँ भागा घूम रहा था । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कालिंदी कुन्ज के पास से उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । कुख्यात बदमाश के पास से एक अमेरिकन पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं उस पर विभिन्न राज्यों में करीब 50 संगीन अपराध दर्ज हैं ।
कुख्यात इनामी बदमाश शाहून दिल्ली से गिरफ्तार
0
Share.