मथुरा : मथुरा- वृन्दावन नगर निगम में पहले महापौर पद हेतु अब केवल नौ प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं । बुधवार को हुई नामांकन पत्रों की जाँच में मुन्ना किन्नर का नामांकन जाति प्रमाण पत्र के अभाव में खारिज़ कर दिया गया । रिटर्निंग अफसर ए डी एम प्रशासन श्री आदित्य श्रीवास्तव ने मुन्ना से जाति प्रमाणपत्र की माँग की जिसके जवाब में मुन्ना ने जाति संबंधित वाद उच्च न्यायालय में लंबित बताया । माँगे जाने पर जब उसका भी प्रमाण मुन्ना न दिखा पाये तो आर ओ ने मुन्ना का नामांकन खारिज़ कर दिया । अब महापौर पद हेतु भाजपा से मुकेश आर्यबन्धु, कांग्रेस से मोहन सिंह, सपा से श्याम मुरारी, बसपा से गोवर्धन सिंह, आप से गणेश माहौर के अलावा चार निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं । 10 नवंबर को 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है ।
प्रथम महापौर हेतु मुन्ना मंगलामुखी का नामांकन रद्द
0
Share.