मथुरा : कस्बा ओल में हुए साम्प्रदायिक संघर्ष के बाद गुरुवार को स्थानीय विधायक पूरन प्रकाश की मौज़ूदगी में स्थानीय नागरिकों की एक पंचायत हुई जिसमें सभी ने एकमत होकर कहा कि अगर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं तो ये सरासर भर्त्सनीय है और इसकी निस्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सज़ा दी जानी चाहिए । ओल पुलिस चौकी में स्थानीय निवासियों अनवर, शौकत, साबिर, छुट्टन आदि ने कहा कि हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा । वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि जाँच पूरी तरह निस्पक्ष होगी और दोषियों को किसी भी हाल ने छोड़ा नही जाएगा ।
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा
0
Share.