दिल्ली : बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु सोमवार से दिल्ली में शुरू होने वाले ओड इवन फॉर्मूला को फिलहाल दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है । बताते चलें कि केजरीवाल सरकार ने 13 से 17 नवंबर तक दिल्ली में ओड इवन फार्मूला लागू करने की योजना बनाई थी जिससे महिलाओं और दो पहिया वाहनों को बाहर रखने की योजना थी किन्तु एन जी टी ने आपातकालीन वाहनों के सिवाय किसी को भी रियायत न देने की सिफारिश की थी ।
दिल्ली सरकार ने वापस लिया ओड/ इवन फॉर्मूला
0
Share.