मथुरा : मथुरा में निगम चुनाव के प्रचार के दौरान वार्ड संख्या 2 में बसपाई कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के समर्थकों में झड़प हो गयी । वार्ड संख्या 2 से कांग्रेस से किरन देवी पत्नी बज्जी प्रधान एवं बसपा से अंजली पत्नी थान सिंह उम्मीदवार है । शनिवार सुबह किरन देवी के समर्थक प्रचार कर रहे थे तभी वे बसपा समर्थक युधिष्ठिर के घर पहुँचे । तभी युधिष्ठिर और कांग्रेसी समर्थकों में विवाद हो गया जिसमें युधिष्ठिर ने फायरिंग कर दी जिसकी गोली प्रत्याशी पुत्र प्रशांत के हाथों में लगती हुई नजदीक खड़े वकील के पैरों में जा घुसी । घायलों को आगरा भेज दिया गया है वहीं युधिष्ठिर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
निगम चुनाव के दौरान मथुरा में बसपाई और कांग्रेसी भिड़े, दो घायल
0
Share.