मथुरा : जिला अस्पताल से एक नवजात बच्ची को ले जा रही महिला को उसके परिजनों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है । दामोदरपुरा निवासी योगेश की पत्नी ममता ने शनिवार को एक कन्या को जन्म दिया । दोपहर करीब तीन बजे उसकी मौसी मल्लो शौचालय गयी थी वापस आई तो बच्ची के न मिलने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । मल्लो जब यहाँ वहाँ देख रही थी तभी उसकी नजर मुख्य द्वार पर एक महिला पर पड़ी उसने उसे रोका तो उसकी गोद मे नवजात बच्ची थी । हंगामा होने पर पुलिस पहुँच गयी और महिला को गिरफ्तार कर लिया । लेकिन इस घटना ने एक बार फिर महिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है।
बच्चा चुराती महिला गिरफ्तार
0
Share.