कोसीकलां, मथुरा : तांगडा मौहल्ला निवासी पति पत्नी में मामूली बात पर विवाद हो गया और ये विवाद इतना बढ़ा कि पति ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से पत्नी को भून डाला । दरअसल मौहल्ला तांगड़ा निवासी लोकेश की 2006 में सुमन निवासी होडल जिला पलवल से शादी हुई थी । शादी ले बाद सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक रविवार को ये दुःखद घटना घटित हो गई । बताया जाता है कि घटना के समय बच्चे अपने चाचा के घर थे । पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की जाँच शुरू कर दी है । मृतका के भाई ने अपने जीजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
मामूली विवाद में पति ने मारी पत्नी को गोलियाँ,
0
Share.