नहीं आये अन्ना, मोबाइल से किया संबोधित ।

0

मथुरा : बाल दिवस पर अनाथ बच्चों की सेवा में जुटी संस्था स्माइल के कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी अन्ना हज़ारे के आने का कार्यक्रम था, अन्ना ने इसकी सहमति भी दे दी थी । आयोजको ने इसके लिए किशोरी रमण इण्टर कॉलेज के मैदान को चयनित किया और तैयारियाँ की लेकिन आखिरी वक्त पर अन्ना का कार्यक्रम रद्द हो जाने से उपस्थित जनसमूह निराश हो गया हालांकि आयोजकों ने मोबाइल से अन्ना से जनसभा को संबोधित करवाया । इससे पहले अन्ना के सहयोगी कर्नल दिनेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आज़ादी के सत्तर साल बाद भी हम देश मे आज़ादी को खोज रहे हैं । कार्यक्रम में ललित मोहन शर्मा , अनिता मुद्गल, मनोज शर्मा, रमाकांत शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Share.

About Author

Comments are closed.