मथुरा : पूर्व विधायक प्रदीप मथुरा के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आये शिवपाल यादव पत्रकारों से मुख़ातिब हुए । अपने चिर परिचित अंदाज़ में वे बोले कि उन्हें पार्टी द्वारा कोई दायित्व नहीं सौंपा गया है इसीलिए वे अभी यूँ ही एक आम विधायक की तरह घूम रहे हैं । निगम चुनाव में सपा की तैयारियों के सवाल के जवाब में भी उन्होंने बताया कि जिसने टिकट बाँटी होंगी वही जीत हार की संभावना ज्यादा लगा सकता है । साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी देगी तो वो उसे पूरे मनोयोग से निर्वहन करेंगे ।
निजी कार्यक्रम में मथुरा आये शिवपाल यादव, कहा अखिलेश निकालें जीत का फॉर्मूला
0
Share.