मथुरा : ये वाकया भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का है । मंच पर सभी वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बैठे थे तभी मेयर पद के प्रत्याशी मुकेश आर्यबन्धु आये और फर्श पर ही बैठ गए । कुछ पल के लिए मंच पर बैठे नेताओं की स्थिति असहज हो गयी । श्रीकांत शर्मा उन्हें फौरन उठाने आये जिस पर मुकेश आर्यबन्धु ने कहा कि वे एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और सेवा करने आये हैं उनकी जगह यही है । उनकी इस बात को सुनते है पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज पड़ी और मुकेश आर्यबन्धु जिंदाबाद के नारे गुंजायमान होने लगे । मंच के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने भी खड़े होकर उनका अभिवादन किया ।
और जब फर्श पर ही बैठ गए भाजपा मेयर प्रत्याशी
0
Share.