मंत्री जी ने रिश्वत की रकम वापस कराकर भ्रष्ट कर्मचारी भेजा जेल

0

लखनऊ : मामला स्वास्थ्य विभाग का है जहाँ मृतक आश्रित नौकरी के सिलसिले में परिवार कल्याण महा निदेशालय में एक कर्मचारी द्वारा महिला से रिश्वत लेने का प्रकरण सामने आया । इस पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने फौरन कार्यवाही करते हुए कर्मचारी से रिश्वत की रकम वापस करवाई । दरअसल श्वेता सिंह ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी हेतु आवेदन किया था जिसपर महानिदेशालय के वरिष्ठ सहायक राम किशोर रावत ने उनसे 1 लाख रुपये की माँग की । श्वेता ने पैसे देने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से शिकायत भी कर दी जिस पर मंत्री जी ने कर्मचारी से फौरन पैसे वापस करने का फरमान सुनाया । राम किशोर ने श्वेता से ली रकम वापस कर दी जिसके बाद उसकी भ्रष्टाचार की अन्य शिकायत भी सुनने के बाद कर्मचारी के ख़िलाफ़ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है ।

Share.

About Author

Comments are closed.