मथुरा : वाकया मथुरा संग्रहालय का है , जब महारानी विक्टोरिया की मूर्ति को तोड़ने के आरोपी फरीदाबाद निवासी अरविंद और रिंकू जिला संग्रहालय पहुँचे तो वहाँ मौजूद स्टाफ़ अवाक रह गया । किसी अनहोनी की आशंका से वहाँ अफरा तफरी का माहौल बन गया । लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि दोनों विक्टोरिया की मूर्ति हटा रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगवाने का ज्ञापन देने आये हैं तब जाकर स्टाफ की जान में जान आयी । दरअसल 2014 में संग्रहालय में रखी गयी महारानी विक्टोरिया की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसमे फरीदाबाद निवासी अरविंद और रिंकू को आरोपी बनाया गया था ।
विक्टोरिया की मूर्ति तोड़ने वालों को देख मची अफरा तफरी
0
Share.