सुरा के सुरूर में धुत सिपाहियों ने लगाया सड़क पर जाम

0

एटा : वाकया एटा के जिला अस्पताल का है जब कार सवार सिपाहियों की कार से रोड़वेज की बस से मामूली टक्कर हो गयी बस फिर क्या था दोनों सिपाही कार से उतरे और बस के चालक को उतार उससे अभद्रता शुरू कर दी । देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया, इलाका पुलिस को भी सूचित किया गया किन्तु पुलिस मौके पर नही पहुँची । नशे में धुत सिपाहियों से बस में मौजूद सवारियों व जाम में फँसे अन्य वाहन चालकों ने भी मनुहार की लेकिन वे किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नही थे । मीडिया के वहाँ पहुँचने पर उनसे तैनाती की जगह पूछी गयी तो एक नए एटा पुलिस लाइन तो दूसरे ने मैनपुरी बताया । उपस्थित भीड़ ने सिपाहियों की ही गलती बताई और जब भीड़ का दबाब बढ़ने लगा तब कहीं जाकर उन्होंने अपनी कार बस के आगे से हटाई और जाम खुल सका ।

Share.

About Author

Comments are closed.