पुलिस ने दबोचे शातिर बदमाश

0

मथुरा : निकाय चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे पुलिस ने 9 शातिर बदमाशों को पकड़ा है जिसमे से एक सुपारी किलर भी बताया जाता है जिसने बुलंदशहर के एक व्यापारी की हत्या की सुपारी ले रखी थी । दरअसल वृन्दावन पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश एक कार से वारदात हेतु निकल रहे हैं जिस पर इलाका पुलिस और स्वाट टीम को उन्हें दबोचने को लगाया गया । पुलिस ने नाका लगाकर इनामी बदमाश रामवीर के साथ अन्य बदमाशों को पकड़ा जबकि एक अन्य गाड़ी की तलाशी में इनामी बदमाश जैत निवासी रवि को साथियों सहित धर दबोचा गया । एसएसपी स्वप्निल ममगई के अनुसार पुलिस मुस्तेदी से अपना कार्य कर रही है ।

Share.

About Author

Comments are closed.