मथुरा : मथुरा वृन्दावन नगर निगम के पहले मेयर पद हेतु राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस ने हाथ मिलाया है । स्थानीय होटल में हुई एक बैठक में इस गठबंधन के बारे में औपचारिक घोषणा हुई जिसमें कहा गया कि ये गठबंधन केवल मेयर पद हेतु है, पार्षद पद हेतु दोनों पार्टियों के प्रत्याशी पूर्ववत प्रतिद्वंद्वी रहेंगे और जिन वार्डों में दोनों पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में हैं वहां पार्टी नेता एक दूसरे के खिलाफ प्रचार करेंगे । बैठक में श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू , प्रदीप माथुर, महेश पाठक, मेयर प्रत्याशी मोहन सिंह , रामवीर सिंह भरंगर, ताराचंद गोस्वामी , राजेन्द्र सिकरवार, योगेश नौहवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
मथुरा वृन्दावन नगर निगम में हुआ अनूठा गठबंधन
0
Share.