छतों पर चढ़ गए प्रशंसक

0

मथुरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक करिश्माई नेता हैं और उनका जुनून आज भी जनता में जिंदा है इसका जीता जागता  प्रमाण रहा जुबली पार्क के आस पास के घरों की छतों पर इकट्ठा उनके प्रशंसक । जुबली पार्क योगी आदित्यनाथ के आने से पहले तक खचाखच भर चुका था साथ ही आस पास विकास बाजार, जिला अस्पताल और अन्य भवनों की छतों पर भी अच्छी खासी संख्या में उनके प्रशंसक इकट्ठा थे ।

Share.

About Author

Comments are closed.