और नेता जी की फिसल गई जुबान

0

मथुरा :  मौका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का था और मंच पर तमाम भाजपा नेता आसीन थे । निकाय चुनाव प्रभारी रघुराज सिंह जनता को संबोधित कर रहे थे ।  उपस्थित जनसमूह को देखकर नेताजी ने ऐसा होश खोया कि अचानक उन्होंने “प्रदेश के प्रधानमंत्री” के साथ “श्रीकांत शर्मा की जीत को 1 लाख 11 हज़ार मतों ” से बता दिया जबकि श्रीकांत शर्मा की जीत 1 लाख 1 हज़ार 161 मतों से हुई थी और प्रदेश के प्रधानमंत्री नहीं मुख्यमंत्री होते हैं । इन दोनों बयानों की जनता में चर्चा बनी रही ।

Share.

About Author

Comments are closed.