मथुरा : मौका था उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मथुरा में भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली जनसभा का । लबालब भरे ग्राउंड में बुर्का नशीं महिलायें गले मे भगवा पटुका लपेटे भी दिखाई दी साथ ही अल्पसंख्यक समाज के पुरुष भी जनसभा का हिस्सा बने । सभी समवेत स्वर में योगी योगी के नारे लगा रहे थे ।
और जब भगवा पटुका लपेटे शामिल हुई मुस्लिम महिलाएं
0
Share.