मथुरा : मथुरा में मुख्यमंत्री योगी की आज जनसभा हालांकि तय वक़्त से करीब एक घंटा विलंब से शुरू हुई लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री योगी मंच पर आये पूरे मैदान में योगी, योगी ने नारे गुंजायमान होने लगे । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जैसे देश और प्रदेश में भाजपा सरकारें हैं वैसे ही निगम में अगर भाजपा सरकार होगी तो विकास को पंख लग जायेंगे । उन्होंने हुँकार भरी की अपराधी या तो जेल में या दुनिया से अलविदा कर दिए जायेंगे । उन्होंने कोसी का ज़िक्र करते हुए कोसीकलां के नाम से उन्हें वहां के दंगों की याद आती है । उन्होंने वायदा किया कि वे प्रदेश को दंगा मुक्त बनाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम की गली गली एल ई डी लाइट के दूधिया प्रकाश से जगमग होंगी ।
जुबली पार्क की जनसभा में गरजे मुख्यमंत्री योगी,
0
Share.