मथुरा : आगरा का नामचीन बिल्डर निखिल होम्स का मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेन्द्र अग्रवाल को पुलिस ने मथुरा स्थित एक होटल से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । शैलेन्द्र पर दो दर्जन से अधिक धोखाधड़ी , भूमाफिया और जालसाजी के मुकदमे दर्ज थे और वो विगत छः महीनों से पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहा था । पुलिस ने उसके निर्भय नगर स्थित आलीशान कोठी को भी कुर्क कर दिया था जिसके बाद से वो काफी परेशान चल रहा था ।
शैलेन्द्र के गिरफ्तार होने की खबर फैलते ही उसकी कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों का थाना न्यू आगरा में जमघट लगने लगा । निवेशकों की चिंता इस बात को लेकर थी कि अब उनके लगाए पैसे का क्या होगा ? दरअसल शैलेन्द्र के चमरौली में एक बहु मंज़िला इमारत का प्रोजेक्ट , देहतोरा शास्त्रीपुरम में एक प्रोजेक्ट, कुबेरपुर पर औद्योगिक क्षेत्र के अलावा बिचपुरी रोड पर भी एक प्रोजेक्ट लंबित है । अब इन सब प्रोजेक्ट का भविष्य शैलेन्द्र की गिरफ्तारी के साथ ही अधर में लटक गया है ।