मथुरा : फरह स्थित हिंदुस्तान कॉलेज के हॉस्टल के कमरे से एक बीटेक के छात्र का शव पंखे से झूलता मिला है । दरअसल कानपुर के प्रियांशु मेकैनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था । उसने रात मेस में खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया । सुबह जब साथी छात्र क्लास के लिए उसे लेने आये तो उसके कमरे से कोई आवाज़ नही आई । जिस पर छात्रों में कमरे का दरवाजा तोड़ दिया तो पता चला कि प्रियांशु ने केबल से फंदा बना आत्महत्या कर ली है । आनन फानन में छात्र और कॉलेज प्रबंधन छात्र को आगरा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया । जिसके बाद छात्रों में उबाल आ गया और उन्होंने हॉस्टल में तोड़ फोड़ भी कर दी ।
कॉलेज हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या
0
Share.