शिशु सदन में सात माह की बच्ची ने दम तोड़ा ।

0

मथुरा : बीमारी की वजह से राजकीय शिशु सदन में सात माह की बच्ची ने शनिवार को दम तोड़ दिया । दरअसल यह बच्ची रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को लावारिस हालत में मिली थी जिसको राजकीय शिशु सदन के हवाले किया गया था । सात माह की ये बच्ची पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी जिसका इलाज आगरा के एस एन मेडिकल कालेज में हुआ था जहाँ से ठीक होकर बच्ची को वापस शिशु सदन लाया गया जहाँ शनिवार को उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई और जब तक डॉक्टर को बुलाया गया वो दम तोड़ चुकी थी ।

Share.

About Author

Comments are closed.