12 बजे तक के मतदान में बाजना नगर पंचायत सबसे आगे

0

मथुरा : नगर निकाय चुनाव के 12 बजे तक के मतदान के प्रतिशत में बाजना नगर पंचायत 33% के साथ  सबसे आगे  है वही  गोकुल में  32.5% और सौंख में 32.28% तो राया नगर पंचायत 23% के साथ सबसे पीछे है । मथुरा वृन्दावन नगर निगम में 25 % मतदान हुआ है । छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बाकी सभी जगह से शांतिपूर्ण मतदान की खबर है ।

Share.

About Author

Comments are closed.