मथुरा : मांट के नगला बैंसला गांव स्थित बुर्जा आश्रम में रविवार रात्रि किसी समय साधु रामदास ( निवासी जिला देवास , मध्यप्रदेश ) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी । हत्यारे साधु का मोबाइल, मोटर साईकल इत्यादि भी लूट ले गए । सुबह जब ग्रामीणों को आश्रम अस्त व्यस्त नजर आया और बाबा रामदास के न दिखाई देने पर अनहोनी की आशंका पर ग्राम प्रधान को सूचित किया गया जिसके बाद सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी । पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमे साधु का कुछ ग्रामीणों के साथ जमीन के विवाद और मुक़दमे की बात निकल कर आई है ।
मांट स्थित आश्रम में साधु की निर्मम हत्या
0
Share.