मथुरा : घटना जिला बहराइच की है जहाँ प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा के दरवाजे , ताले व आस पास शरारती तत्व गँदगी फेंक जाया करते थे । इससे विद्यालय की शिक्षिकाएं और छात्र – छात्राएं आज़िज़ आ गयी थी । ऐसा ही वाकया जब सोमवार को भी हुआ तो इसकी जानकारी बी एस ए को देने के बाद पुलिस में भी लिखिये शिकायत दर्ज कराई गई । इसके बाद विद्यालय की अध्यापिकाओं और छात्र – छात्राओं ने विद्यालय के बाहर ही कक्षा लगा ली जिसकी वजह से आवागमन अवरुद्ध हो गया । करीब तीन घंटे के बाद सफाई कर्मियों ने आकर सफाई की जिसके बाद ही अध्यापिकाएं छात्र – छत्राओं को लेकर विद्यालय में अंदर गयीं ।
विरोध का नायाब तरीका अपनाया शिक्षिकाओं ने, छात्रों ने भी दिया साथ ।
0
Share.