आगरा : खबर आगरा से है जहाँ के ग्राम बेलौट के ग्राम प्रधान एवं सचिव ने ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु नायाब तरीका अपनाया है । ब्लॉक खंदौली के बेलौट ग्राम के प्रधान वीरेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ खुले में बैठक कर आगाह किया कि ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाना है और अगर कोई ग्रामीण खुले में शौच करता पाया जाएगा तो उसकी बिजली काट दी जाएगी और राशन कार्ड भी निरस्त किये जाने की संतुति की जायेगी ।
खुले में शौच गए तो कट जायेगी बिजली ।
0
Share.