मथुरा : मथुरा जनपद में नगर निकाय हेतु 26 नवंबर को मतदान किया गया था । मतों की गिनती कल 1 नवंबर को की जाएगी जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । मथुरा नगर निगम में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं किंतु एक अनुमान के मुताबिक मुख्य टक्कर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार में है । कांग्रेस के उम्मीदवार के जीत के बीच भाजपा के उम्मीदवार की जीत की भी कई संभावनाएं हैं । दरअसल भाजपा के वोट बैंक के इस चुनाव में चुप्पी साध लेने से बड़े बड़े चुनावी पंडित भी असल आंकलन से दूरी बनाए हैं ।
कल होगा मथुरा वृन्दावन के पहले मेयर के भाग्य का फैंसला ।
0
Share.