बाबा जयगुरुदेव आश्रम में लगने वाला वार्षिक भंडारा मेला सत्संग उत्सव संपन्न

0

मथुरा :  बाबा जयगुरुदेव आश्रम में लगने वाले वार्षिक भंडारा सत्संग मेला बुधवार को पंकज बाबा के प्रवचन के साथ संपन्न हो गया । सत्संग में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । श्रद्धालुओं से भरे पंडाल को संबोधित करते हुए पंकज बाबा ने जीव, आत्मा और फकीरों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया । ईश्वर ने मानव को जीवन दिया तो न कोई जाति की दीवार रखी न किसी मज़हब की । इस मानव जीवन देने के लिए हम ईश्वर को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं ।

Share.

About Author

Comments are closed.