और मतगणना के बीच ही उड़ गई मुकेश आर्यबन्धु की जीत की अफवाह ।

0

मथुरा : नगर निगम मतगणना चल ही रही थी कि अचानक भाजपा के मुकेश आर्यबन्धु की जीत की अफवाह उड़ गई । यहाँ तक कि दिल्ली में बैठे कुछ टी वी चैनलों ने भी जीत की इस खबर को स्क्रोलर में चला दिया जबकि उस समय पाँचवे और छठवें दौर की ही गिनती चल रही थी । सब जगह फ़ोन घनघनाने लगे कि इतनी जल्दी परिणाम कैसे आ सकता है ? बाद में जब ये पता चला कि जीत की खबर अफ़वाह है और अभी मतगणना के कई दौर बाकि हैं तब जाकर लोगों को तसल्ली हुई । हालांकि उस समय तक भाजपा के मुकेश आर्यबन्धु अच्छी बढ़त बना चुके थे ।

Share.

About Author

Comments are closed.