निकाय चुनाव में खूब चला नोटा

0

मथुरा : इस बार के निकाय चुनावों में जनता ने नोटा यानि उपरोक्त में से कोई भी नहीं बटन का भी खूब इस्तेमाल किया । नोटा मतों की संख्या हर वार्ड से निकली । मेयर पद हेतु  कुल नोटा मतों की संख्या 5275 रही जोकि दो निर्दलीय प्रत्याशियों के मतों के योग से कहीं अधिक और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गणेश माहौर को मिले मतों 5895 से थोड़ा कम रही । निकाय चुनावों में भारी संख्या में पड़े नोटा मतों (2.12%) ने राजनीतिक पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है । दरअसल पार्टी द्वारा पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट न दिए जाने पर कई राजनीतिक नेताओं ने अपने वोट बैंक के विपक्षी के पाले में खिसक जाने से बचने के लिए नोटा की अपील भी की गई थी ।

Share.

About Author

Comments are closed.