मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बार बार ये दावा करते हैं कि उनके राज्य में अपराधियों के हौंसले पस्त हैं किन्तु अपराधी भी बार बार उनके इस बयान का टेस्ट लेते रहते हैं । रविवार का दिन भी कुछ इसी तरह का रहा जहाँ मोदी नगर में एक हथियार सप्लायर को दबोचने गयी पुलिस, एन आई ए, एस टी एफ, एस ओ जी की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया । फायरिंग में एक सिपाही घायल हो गया । वहीं दूसरा मामला मथुरा के नौहझील से है जहाँ हरियाणा पुलिस हत्यारोपी की तलाश में एक गाँव मे आई जहाँ उन पर हमला कर दिया । इस हमले की वजह से जाँच को आये दरोगा आस मोहम्मद और एक सिपाही घायल हो गए ।
योगी जी ! आपकी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं अपराधी ?
0
Share.