आगरा : आगरा के एसएसपी अमित पाठक पुलिस महकमे और नगर का हाल चाल लेने बाइक सवार होकर निकले । सबसे पहले वे कलेक्ट्रेट पहुँचे जहां ड्यूटी खत्म करने के बाद एक हेड कांस्टेबल और सिपाही शराब का सेवन करते मिले । एसएसपी ने दोनों का मेडिकल करा दोनों को नाई की मंडी थाने के सुपुर्द कर दिया । एसएसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त भी कर दिया । वहीं संजय प्लेस में लोग खुले में शराब का सेवन करते पाये गए जिस पर एसएसपी ने थाना हरीपर्वत से पुलिस बुला कार्यवाही की । कार्यवाही में कई व्यक्ति खुले में शराब का सेवन करते पकड़े गए ।
और जब कप्तान निकले बाइक सवार होकर
0
Share.