आगरा : निखिल होम्स का मालिक शैलेन्द्र अग्रवाल कभी शहर का नामी बिल्डर हुआ करता था लेकिन समय ने ऐसी करवट ली कि आज उसके ख़िलाफ़ दर्ज़नों धोखाधड़ी के मुक़दमे दर्ज हैं , उसका नाम गैंगस्टर और भूमाफिया की सूची में दर्ज है साथ ही पुलिस ने उस पर दस हज़ार का ईनाम रखा था । जिला जेल ने निरुद्ध शैलेंद्र को विवेचक हरेंद्र मलिक द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में रिमांड पर लिए जाने के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने आज मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम आठ बजे तक कि पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है । दरअसल शैलेन्द्र ने विवेचक हरेंद्र मलिक को आवास और कार्यालय से जाँच में जरूरी कागज़ात मुहैया कराने की बात कही है ।
धोखाधड़ी का आरोपी बिल्डर शैलेन्द्र अग्रवाल आज पुलिस रिमांड पर
0
Share.