मथुरा में धर्म परिवर्तन के बड़े खेल का पर्दाफाश, सात गिरफ़्तार

0

मथुरा : मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्रान्तर्गत इरोली गुर्जर गाँव मे धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ़्तार किया है । बताया जाता है कि गाँव के प्रदीप बाल्मीकि के घर पर ईसाई मिशनरियों से जुड़े करीब आधा दर्ज़न लोग आये जिनमे महिला भी शामिल थी । आरोप है कि ये लोग ईसा मसीह की प्रार्थना करने लगे । मामला तब  बिगड़ा जब ये लोग हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने लगे जिस पर स्थानीय लोगों ने ऐतराज किया । हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामा कर रहे लोगों को थाने ले आई । इंस्पेक्टर बी एन सिंह के मुताबिक़ ग्रामीणों की तहरीर पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन और हिन्दू धर्म के दुष्प्रचार के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है । हालांकि ग्रामीणों की पहल पर आरोपी महिला को छोड़ दिया गया है ।

Share.

About Author

Comments are closed.