मथुरा : सोमवार शाम एन एस ऐ अजीत डोभाल का अचानक वृंदावन आने का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम इतना गुप्त रखा गया कि स्थानीय पुलिस को भी कुछ घंटे पहले ही खबर की गई । शाम करीब छः बजे अजीत डोभाल पत्नी के साथ वृन्दावन आये जहां उन्होंने बाँके बिहारी जी के दर्शन किये । अजीत डोभाल के आने के बाद मंदिर मार्ग आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया । डोभाल दंपत्ति ने करीब पंद्रह मिनट तक बाँके बिहारी जी की सेवा अर्चना की ।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे बाँके बिहारी के दर , किये दर्शन, माँगा आशीर्वाद
0
Share.